आपको यदि हमारी सेवाएँ संतोषपूर्ण लगें, तो आप अपनी इच्छानुसार हमें दान कर सकते हैं। इस कार्य में हम अपना व्यक्तिगत समय, बिजली, कंप्यूटर, इंटरनेट और अन्य अनेकों संसाधनों का प्रयोग करते हैं जो वर्त्तमान समयानुसार बेहद खर्चीले हैं. अतः छोटी से छोटी सहायता (51/101/151...........) भी महत्त्वपूर्ण है

दान देना या न देना पूर्णत: आपकी स्वेच्छा पर निर्भर है और इससे हमारी कार्यप्रणाली पर कोई अंतर नहीं आएगा, यह बिलकुल भी बाध्यकारी नहीं है।

ज्योतिष एक पूर्णतः वैज्ञानिक विधा है, यह हमारे ऋषि-मुनियों की अप्रतिम शोध है जिसे हम सभी अग्रेषित कर रहे हैं, आमतौर पर एक चिकित्सक (डॉक्टर) पढ़ाई करने के बाद अपनी सेवाएँ निःशुल्क नहीं देता, एक इंजीनियर अपनी सेवाएँ निःशुल्क नहीं देता, विवाह आदि मे लोग हजारों/लाखों रुपये ऐसी चीजों (जैसे डीजे, आतिशबाज़ी ) पर खर्च कर देते हैं, लेकिन अपना जीवन यापन चलाने वाले ब्राह्मण/ज्योतिषी को वह कुछ रुपये देने मे भलाबुरा कह देते हैं। एक डॉक्टर अपनी फीस पहले ही ले लेता है, जबकि आपके जीवन को बचा लेने की गारंटी वह भी नहीं ले सकता, यह आश्चर्य का विषय है की ज्योतिषी को फीस देने मे लोग कतराते हैं! जबकि हमने भी अपनी शिक्षा पर धन खर्च किए हैं, कुंडली देखने मे समय और श्रम व्यय करते हैं, इंटरनेट और कम्प्युटर आदि पर भी व्यय होता है। 

परंतु आप चाहें तो परिवर्तन ला सकते हैं, हमारी यथाशक्ति सहायता कर के। 
हमें UPI (Bhim/GooglePay/PhonePe/PayTm) इस पते पर कर सकते हैं: -

 
paytobaba@upi

सशुल्क कुंडली विश्लेषण (Paid Horoscope Analysis) के लिए आप यहां क्लिक करें। 

किसी भी तरह की अन्य परिस्थिति/शंका या प्रश्न पुछने हेतु आप हमें संपर्क फ़ॉर्म भरकर संपर्क कर सकते हैं।
  


💐धन्यवाद 🙏