ज्योतिष समाधान १०

❓ Will my girlfriend be back?
        - Bhasker Fulpatiya, Nainital, Uttrakhand
✅ She is likely to be back but it will take a lot of time, most probably within 6 to 9 months.




❓ मेरा विवाह कब होगा?
        - Vijay, अहमदाबाद, गुजरात 
✅ प्रस्तुत चित्र आपकी जन्म-कुंडली का है:
आपकी जन्म कुंडली अनुसार आपका जन्म कर्क लग्न और वृश्चिक राशि में हुआ है। आपके दाहिने पैर पर बड़ा मस्सा या काला तिल होना चाहिए। आपकी कुंडली में सप्तमेश शनि हैं जो अष्टम भाव (दुःस्थान) में पड़े हैं। सप्तम भाव विवाह का भाव (यानि घर) होता है,  ज्योतिष की भाषा में आप अपनी समझ के लिए 'घर' कह सकते हैं। सप्तम भाव का मुख्य कारक शुक्र होता है, शुक्र आपकी कुंडली में पंचम भाव का होकर अस्त है। तथा पंचमेश मंगल भी रोग के घर में पड़े हुए हैं। नवांश कुंडली भी वृश्चिक लग्न की बन रही है जहाँ लग्नेश पुनः रोग स्थान में हैं, और सप्तमेश शुक्र स्वयं के भाव से आठवे धन भाव में शत्रु राशि के हैं। न तो लग्न कुंडली और न ही नवांश कुंडली के सप्तम भाव पर किसी भी शुभ ग्रह दृष्टि है। आपके विवाह में विलम्ब के इस प्रकार अनेकों कारण हैं। आपकी वर्त्तमान दशा बुध की चल रही है २०३० तक चलेगी। आपको कुछ उपाय आदि के सलाह दिए जा रहे हैं, इन्हे श्रद्धापूर्वक करने से अगले वर्ष आपका विवाह हो सकता है: 
  • किसी विद्वान वैदिक ब्राह्मण से विधिवत प्राण प्रतिष्ठित बुध यंत्र लॉकेट धारण करें। 
  • नियमित रूप से बच्चो में टॉफी आदि बाँटें।
  • नवरात्र आदि त्योहारों में कन्या-पूजन अवश्य करें।


❓ What career path should I choose?
        - Yash Dhoka, Mumbai, Maharashtra
✅ Following is your birth chart:
As per this horoscope, you are born in Leo ascendant and in Sagittarius sign. KP astrology rule says that if the 7th CSL signifies 6 and 10 the native chooses job! In your chart, 7th CSL is Mercury and is in the star of Mars and its Sublord is Saturn. Mercury signifies the favourable houses for business and job both! Favourable field for your job/or business target is kids(school), jail and hospital (like food supply or medicine supply or anything which you can think of). Your current dasha is about to end and Mars Dasha will start from 22/04/2021, so it's best if you just don't think anything now because dasha is not so favourable. Take any decision only after April 2021! 



❓ क्या मूंगा पहनना ठीक रहेगा?
        - Durgesh Kumar, गोरखपुर, उत्तर-प्रदेश 
✅ प्रस्तुत चित्र आपकी जन्म-कुंडली का है:
प्रस्तुत जन्म-कुंडली अनुसार आपका लग्न वृश्चिक, और राशि धनु है। आपमें साहस की कोई कमी नहीं है बल्कि आप दुस्साहसी हैं, आपने अकेले में ऐसे ऐसे काम किये हैं जिनके लिए बेहद हिम्मत की आवश्यकता पड़ती है साथ ही क्रोध की मात्रा भी आपमें काफी है। आप लोगों से मिलना-जुलना कम पसंद करते हैं क्योंकि आपको समझ ही नहीं आता कि आप क्या बात करें। यह कोई परेशानी नहीं है, ईश्वर ने आपको ऐसा ही बनाया है क्योंकि केतु आपके कुंडली के अष्टम भाव में है जिससे ईश्वर ने आपको अनुसन्धान (research ) की शक्ति दे रखी है और अनुसन्धान केवल अकेले में ही किया जा सकता है, न के किसी पार्टी या क्लब में! ज्योतिष के अनुसार आपको मूंगा पहनने की सलाह नहीं दी जा सकती है, शास्त्रीय मान्यताओं में इन पत्थरों का कोई महत्त्व नहीं है, लेकिन फिर भी आप यदि धारण करना चाहें तो मुझे कोई आपत्ति नहीं है।  लेकिन यह आपके लिए लाभदायक भी नहीं होगा, क्योंकि आपको मंगल को बल देने की आवश्यकता ही नहीं है, द्वितीय भाव में चंद्र+राहू की युति ने आपको एकाकी बना रखा है अतः बेहतर है की चंद्र यंत्र लॉकेट धारण करें। 




❓ Read my horoscope and tell about career/ son/ daughter/ health/ this year prediction /remedies .................😥
        - Bhabani Shankar Mohapatra, Bhawanipatna, Orissa
✅ You didn't follow the blog guidelines, read here first and then submit your question again! 




❓ मुझे नौकरी कब तक प्राप्त होगी?
        - Nisha, अल्मोड़ा, उत्तराखंड 
✅ यह सबकुछ आपके प्रयास पर निर्भर है, जो उपाय आदि बताये गए हैं, उन्हें करें। समय सटीक चल रहा है लेकिन यदि आप अपनी आदतों में बदलाव लाएंगी और उपाय आदि करेंगी तभी सफलता मिलेगी अन्यथा नहीं!



❓ What career path should I choose?
        - Rahul Jain , Mumbai, Maharashtra
✅ Following is your birth chart:
As per the birth detail you horoscope is of Taurus ascendant and Libra sign! 10th lord is Saturn and he is placed in ascendant along with Jupiter! Both planets are in retro motion and the ascendant lord Venus is aspecting them. You should go towards jobs first. This will not be so much stable but you will be safe. You can choose a business related to papers/documents/travelling/communication (courier etc) and in the last option you may choose ancestral occupation but then there may come all of a sudden and unexpected problems! In my opinion you should think of business only after May 2025.



❓ विवाह कब होगा?
        - Manik , सोनीपत, हरयाणा 
✅ प्रस्तुत चित्र आपकी जन्म-कुंडली का है:
आपकी जन्म कुंडली मकर लग्न और धनु राशि की है, सप्तमेश चन्द्रमा व्यय भाव में हैं और अभी अभी नीच राशि से निकले हैं! साथ ही उनके पास पक्षबल भी बेहद क्षीण है। सप्तम भाव पर देवगुरु बृहस्पति की दृष्टि है, लेकिन लग्न स्थान का सूर्य आपके बाल कम कर सकता है। नवांश कुंडली कन्या लग्न की है और लग्न में ही बुध बैठे हैं, नवांश सप्तमेश बृहस्पति, राहू के साथ मकर राशि में हैं! आपका विवाह तो २०१७ में हो जाना चाहिए था, परन्तु सप्तमेश का द्वादश स्थान होना विलम्ब करा गया! आपको कुछ उपाय आदि बताये जा रहें है, इन्हे श्रद्धापूर्वक करें तो एक वर्ष के भीतर आपका विवाह संपन्न हो जायेगा :
  • राहू यंत्र लॉकेट धारण करें। किसी भी विद्वान ब्राह्मण से आप यह तैयार करवा सकते हैं, अन्यथा आप हमसे भी संपर्क कर सकते हैं!
  • किसी भी भैरव मंदिर में मास में एक बार प्रसाद चढ़ाएं, वहां का प्रसाद अलग होता है, कुल ७ मास  आपको ऐसा करना है। 
  • लगातार ७ दिन किसी शिव मंदिर में जाकर शिवलिंग की पूजा दूब (दूर्वा, घास) और शमी पत्र से करें।

❓ मानसिक शांति नहीं है, मदद कीजिए। 
        - Prankur Pandey, सतना, मध्य-प्रदेश 
✅ प्रस्तुत चित्र आपकी जन्म-कुंडली का है:
मै ईश्वर नहीं हूँ, बस एक ज्योतिषी हूँ जिसका काम ग्रह-नक्षत्रों की भाषा पढ़ना और उस अनुसार उपाय बताना है। आपकी जन्म-कुंडली वृश्चिक लग्न  और तुला राशि की है। चतुर्थ भाव में केतु और दशम भाव में राहू हैं, वक्री शनि पंचम भाव से वक्री होकर चन्द्रमा से केंद्रीय सम्बन्ध में हैं, तृतीय भावस्थ बृहस्पति भी नाड़ी ज्योतिष अनुसार चन्द्रमा से त्रिकोणीय युति में है। आपकी वर्त्तमान दशा राहू की है और यह अभी काफी लम्बी चलेगी (२०३५ तक). इसी दशा ने आपको सर्वाधिक परेशान  किया है और कुंडली के अन्य शुभ योगों की फल प्राप्ति में बाधा उत्पन्न की है। इसी माह से हालत में थोड़े परिवर्तन आएंगे और फरवरी तक सब बढ़िया चलेगा, लेकिन उसके बाद फिर बेहद मुश्किल समय शुरू होगा। जो २०२५ से ठीक होगा। इस बिच में आपके मन में आत्महत्या तक के विचार आएंगे लेकिन आप ऐसा करेंगे नहीं, क्योंकि चन्द्रमा उच्च राशि में है। गुरु का गोचर ६ अप्रैल से आपके चतुर्थ भाव से होने लगेगा, इसके बाद परिस्थितियों में बदलाव आएगा, लेकिन यह स्थायी नहीं होगा। कुछ उपाय आदि के सलाह  आपको बताये जा रहे हैं, इनका श्रद्धापूर्वक पालन करें:
  • शनि यंत्र लॉकेट धारण करें।
  • किसी भी मंदिर में श्रम दान दीजिये (अर्थात वहां धोना/पोछना/जूते-चप्पल के रखाव आदि ) .
  • अपने घर आने वाले श्रमिक वर्ग के लोगों से भोजन के लिए अवश्य पूछें और यथासम्भव उन्हें भोजन कराएं या पानी पिलायें!
  • मंगलवार को  ऋण  न लें और चुकता सदैव बुधवार को करें।
  • शिवजी की पूजा अक्षत से करें।

❓ Will I go to any far off place from my native place after marriage? If yes, in which year and direction and for what purpose?
        - Pulkit Gupta , New Delhi
✅ We are sorry, not able to decode your question. Please ask one question at a time and the question should be clear!



❓ जीवन में स्थिरता कब आएगी?
        - Santosh Kumar Chaturvedi , गोंडा, उत्तर-प्रदेश 
✅ प्रस्तुत चित्र आपकी जन्म-कुंडली का है:
आपका जन्म मेष लग्न और सिंह राशि में हुआ है. आपकी वर्त्तमान दशा राहू -गुरु की है जो नवंबर २०२१ तक चलेगी उसके बाद राहू -शनि दशा प्रारम्भ होगी। राहू-हानि दशा पके जीवन की सबसे कष्टकारी दशा रहेगी, लेकिन शिवजी का आशीर्वाद आपको हर संकट से बचा लेगा। अतः शिवलिंग की नियमित पूजा का स्वयं के लिए नियम बना लीजिये। जीवन में परिवर्तन अक्टूबर २०२४ के बाद ही आएगा। मई २०२१ में कृपया व्यर्थ भ्रमण न करियेगा! कुछ दिक्कतें सम्भव हैं। संतान प्राप्ति, यदि आप नियमित शिवलिंग की पूजा करेंगे तो राहु-शनि की दशा में निश्चित ही हो जाएगी। संतान-गोपाल मंत्र  अनुष्ठान करवाएं। 



Don't forget to comment at the end of this post. 

आपकी टिप्पणियों का हार्दिक स्वागत है. कृपया अपने अनुभव, सुझाव/आलोचना आदि कमेंट में अवश्य लिखें।
🙏 💐

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ